छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में लाश:युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, कुछ दूरी पर मिली चाबी लगी बाइक

जांजगीर-चांपा जिले के कल्याणपुर फाटक के पास एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर बाइक मिली है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने ट्रैक पर लाश मिलने की सूचना दी थी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। युवक के शरीर के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े हुए थे। शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

कोई पहचान पत्र नहीं मिला

पुलिस ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास बाइक में चाबी लगी मिली है। युवक ने काली शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी। कोई पहचान पत्र नहीं मिला। आरटीओ से मोटरसाइकिल का नंबर चेक कराया गया।

इस दौरान पता चला कि प्रकाश क्षत्रिय, ग्राम बहुरता, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर का नाम सामने आया। फोन पर बात करने पर उसने बताया कि वह गाड़ी बेच दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply