पूरे प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का आदेश, खुले रहने पर होगी कार्रवाई, इस चेतावनी के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला
अहमदाबाद
भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। झमाझम हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर होने से कई जिलों को संपर्क टूट गया है। वहीं गुजरात में भी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। भारी बारिश को लेकर IMD की ओर से जारी रेड अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार यानी आज पूरे प्रदेश के प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनसेरिया ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण गुजरात में सभी प्राथमिक विद्यालय कल बंद रहेंगे।
गुजरात के अनेक हिस्सों में सोमवार (26 अगस्त) को सुबह छह बजे तक, पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है और बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से नवसारी तथा वलसाड जिलों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाना पड़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार (26 अगस्त) को सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 356 मिलीमीटर बारिश नवसारी जिले की खेरगाम तालुका में दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान, डांग जिले के डांग-अहवा तालुका में 268 मिमी और कपराडा (वलसाड जिला) में 263 मिमी बारिश हुई।