छत्तीसगढ़रायपुर

मुफ्त इलाज की सुविधा 10 लाख तक बढ़ाने की तैयारी : मंत्री जायसवाल बोले- हां, ये तो भाजपा का वादा है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार शहीद वीर नारायण आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की लिमिट बढ़ाने जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, हमने लिमिट बढ़ाने का वादा घोषणा पत्र में किया था। स्वास्थ्य लिमिट को 5 से 10 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। इस मामले पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रस्ताव बनाने को कहा है। 

इन्हें मिलेगा फायदा 

छत्तीसगढ़ में शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में जल्द ही इलाज की लिमिट दोगुनी हो सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। इस स्कीम में फिलहाल गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल रही है, जिसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। वहीं, मिडिल क्लास के प्रति परिवारों को 50 हजार रुपए इलाज कराने की सुविधा है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री की ओर से आयुष्मान नोडल एजेंसी को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है। इसमें परिवारों का आंकलन करना है।

35 लाख से ज्यादा लोग करवा चुके हैं इलाज 

वहीं, अभी कितने परिवार इसके दायरे में आ रहे हैं। इस सबकी भी डिटेल रिपोर्ट बनाना है। अब तक इस स्कीम में प्रदेश में 2 करोड़ 23 लाख से ज्यादा ई-कार्ड बन चुके हैं। वहीं 35 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग इलाज करवा चुके हैं।

बीजेपी ने घोषणा पत्र में किया था वादा 

गौरतलब है कि भाजपा ने 2023 में अपने चुनावी घोषणापत्र में आयुष्मान भारत स्कीम में गरीब परिवारों के लिए इलाज की लिमिट को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक यानी दोगुना करने का वादा भी किया था। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भी लिमिट दोगुनी हो जाएगी। प्रदेश में अभी 56 लाख से अधिक परिवार अभी इस योजना में प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज के दायरे में आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply