छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला युवक का पैर, ट्रैक के नीचे फंसा, देखें वीडियो

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक बड़ा हादसा टल गया। रायपुर से कोरबा जा रही हसदेव एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रैक के नीचे फंस गया। मौके पर मौजूद यात्रियों की सूझबूझ से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बिलासपुर रेलवे स्टेशन का नजारा है, जहां एक अनहोनी होते-होते टल गई। रायपुर से कोरबा जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची, एक युवक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और ट्रैक के बीच फंस गया। कुछ ही सेकंड में यात्रियों ने सूझबूझ दिखाई और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग यात्रियों की सतर्कता और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply