जांजगीर चांपा

10 लीटर अवैध महुवा शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जैजैपुर
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संजय महादेवा के द्वारा अवैध शराब, जुआ एवं सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी सक्ती शोभराज अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनाक 11/07/2021 को थाना जैजैपुर में मुखबीर की सूचना के आधार पर कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध महुआ शराब लेकर ग्राम खम्हारडीह से भोथीडीह जा रहे है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर ग्राम भाथीडीह मे मोटर सायकल कमांक सीजी 11 ए ही 0983 मे आरोपी मिथलेश कुमार धीवर पिता संत कुमार धीवर निवासी लखुरी एवं वेद व्यास यादव पिता श्याम नारायण यादव निवासी लखुर्श के कब्जे से 02 प्लाटिक के जेरीकेन पांच – पांच लीटर क्षमता वाली में पांच – पांच लीटर भरा महुआ शराब कुल जुमला 10 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 1000/ रू मिलने पर उक्त अवैध महुवा पाराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो का कृत्य अपराध सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 99/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल जाजगीर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक व्ही के पाण्डेय थाना प्रभारी जैजैपुर के मार्गदर्शन मे सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आर.क 523 अश्वनी जायसवाल, 331 कृष्ण कुमार राठौर, 907 घनश्याम टण्डन, 937 जयराम विझवार द्वारा की गयी ।

Related Articles

Leave a Reply