कुंवारे लड़कों के लिए आफत बन रहीं सुंदर दुल्हनें! जो फेर में पड़ा बस लुट गया… जानें कैसे
प्रयागराज
प्रयागराज में पुलिस ने एक अनोखे गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने महिलाओं के ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो शादी के नाम पर लोगों को लूटने का काम करता था. पहले कुंवारे लड़कों को फंसाकर शर्तों के साथ शादी करती थीं फिर शादी के बाद विदाई के दौरान रास्ते में अपने लोगों से सारा सामान और गहनें लूटने की घटना को अंजाम देती थीं. जितनी खूबसूरत दुल्हन उतनी बड़ी चपत लगती थी. कुंवारे लड़कों को खूबसूरत दुल्हन का झांसा देकर लूट लेने वाली लुटेरी दुल्हनों के गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. इस गैंग की पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए पैसे, गहने और मोबाइल भी बरामद किया है.
प्रयागराज में लूट करने वाली महिलाओं के एक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. जिला मुजफ्फरनगर के खतौली गांव के रहने वाले पीड़ित अमन सिंह ने बताया कि वह अपने चाचा अशोक कुमार व ताऊ रामकुमार के साथ कुछ दिन पहले प्रयागराज आया था. उसी दौरान उसकी मुलाकात कौशांबी के रहने वाले शुकलाल से मुलाकात हुई थी. अमन कुवारा था और शुकलाल ने अमन की शादी कराने की बात कही. इतना ही नहीं जितनी सुंदर लड़की से शादी करना हो उतना ही एडवांस देने की शर्त भी कही. अमन को लड़की की फोटो दिखाई गई.
पहले कराई शादी, फिर छीन लिए गहने
अमन ने लड़की पसंद आने पर 70 हजार रुपये शुकलाल को दिया. शादी मंदिर में करने की शर्त भी रखी गई. बीती रात अमन की शादी प्रयागराज के अरैल में स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर में एक लड़की से करवाई गई. शादी की रस्म पूरी करने के बाद अमन पत्नी को लेकर घर जाने लगा. जैसे ही अमन की गाड़ी पुराने यमुना पुल के पास पहुंची, अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी रोक ली जिसमें शुकलाल भी शामिल था. लूटपाट करने के बाद शुकलाल दुल्हन सहित शादी में चढ़ाए गए लाखों के आभूषण व नकदी छींनकर फरार हो गया. अमन ने पुलिस को सारी बात बताई जिसके बाद लुटेरी दुल्हन का एक गैंग सामने आया.
गैंग की दुल्हनों ने कई कुवारों से की थी लूट
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि ये एक गैंग है जो शादी का झांसा देकर वर पक्ष को लूट लेता है. मामले में पुलिस ने धूमनगंज के मोनू भारतीय, सौरभ प्रजापति, आशीष भारतीय, भानु, सहित पांच लड़कियों काजल भारतीय, सरोज, गौरी, प्रीति भारतीया और मनासी शर्मा को गिरफ्तार किया है. इन दुल्हनों का गैंग आसपास के इलाके में कई कुंवारों की तिजोरी खाली कर चुका है.