देश

ICG के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, 3 क्रू मेंबर हुए लापता

पोरबंदर

गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर मदद के पहुंचा था. उसने गुजरात में आई बाढ़ के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में 67 लोगों की जान बचाई थी. यह घटना उस समय घटी जब मंगलवार रात 11 बजे हेलीकॉप्टर को गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरि लीला से एक घायल चालक दल के सदस्य की मदद के लिए भेजा गया था. ऑपरेशन के दौरान 4 एयर क्रू के साथ आईसीजी के हेलीकॉप्टर को समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

इस बात की जानकारी आईसीजी ने दी. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि विमान का मलबा मिल गया है. अब ICG ने सर्च ऑपरेशन के लिए 4 जहाजों और दो विमानों को लगाया है. उन्होंने कहा, ऑपरेशन के दौरान 4 एयर क्रू के साथ आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टर को समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. एक क्रू को बरामद कर लिया गया है और बाकी 3 की तलाश जारी है.

गुजरात में हालात खराब
पिछले कुछ दिनों से गुजरात में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से राज्य में हालात खराब हैं. इसी के चलते गुजरात के पोरबंदर और द्वारका जिलों के कई हिस्सों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आईसीजी के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और NDRF, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने भी बाढ़ से जूझ रहे लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकालर सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है.

67 लोगों की जान बचान
ऑपरेशन के पहले दिन इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर ने खतरनाक हवा और कम विजिबिलिटी के बीच 33 लोगों को खतरनाक हालात में बचाया. दूसरे दिन भी इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपनी कोशिश जारी रखी और 28 और लोगों को बचाया था, जिसके बाद और लोगों का रेस्क्यू किया गया और ये संख्या 67 हो गई लेकिन इसी बीच ICG का हेलीकॉप्टर ही दुर्घटना का शिकार हो गया.

Related Articles

Leave a Reply