छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

‘खबर का असर’ बुची हरदी में मुक्तिधाम के लिए विधायक ने पांच लाख की घोषणा की

जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुचीहरदी में कल एक व्यक्ति की मौत के बाद पन्नी तानकर मुखाग्नि देने के समाचार ने हर किसी को झकझोर दिया । इस खबर के समाचार के माध्यम से जानने पर विधायक अकलतरा राघवेन्द्र सिंह ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल 5 लाख रुपए मुक्तिधाम के लिए घोषणा की है । विदित हो कि इस खबर को सबसे पहले मानस वार्ता ने अपने पोर्टल के माध्यम से उठाया जैसे ही यह समाचार विधायक अकलतरा के संज्ञान में आया उन्होंने स्वतः संज्ञान लेकर पांच लाख रुपए की घोषणा कर दी है । प्रश्न यह कि ग्राम पंचायतों में अनेक मद होते हैं लेकिन गांव के विकास के लिए आयी राशि सरपंच और सचिव की जेब गरम करती है और जब ऐसी खबरें जनमानस की नजरों में आता है , जब लोग पढ़कर अफसोस करते हैं और तब कहीं जाकर कार्यवाही होती है ।

हंगामा खड़ा करना मेरा
मकसद नहीं मेरी कोशिश
है कि सीरत बदलनी चाहिए

यह शेर दुष्यंत कुमार ने कहा था पर बिना हंगामा तो यहां कुछ होता ही नहीं है । कायदे से होना तो यह चाहिए था कि पोड़ी दल्हा की घटना से सबक लेते हुए जनपद पंचायत सीईओ को सर्वेक्षण कराकर ऐसे सभी समस्याओ का निराकरण करना चाहिए लेकिन हमारे देश में नौकरशाही और उससे उपजी भर्राशाही इतनी हावी है कि बिना हंगामा खड़ा किये कोई समस्या का समाधान नहीं होता है ।

Related Articles

Leave a Reply