जांजगीर चांपा

ट्रक ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, युवती समेत 3 की मौत

कोरिया

बैकुंठपुर नेशनल हाइवे पर खरवत चौक के पास बीती रात सड़क हादसे में एक युवती समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा रात लगभग 1 बजे हुआ. सूचना मिलते ही चरचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले. पुलिस ने एक युवक की पहचान कर ली है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है, जबकि अन्य दो की पहचान के प्रयास जारी हैं.
फिलहाल पुलिस ने शवों को सुरक्षित रखवाकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, हादसे के बाद ट्रक और उसका चालक मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply