छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस की डायल-112 पर हमला, आरोपी को पकड़ने के दौरान हुआ जमकर बवाल

रायपुर। राजधानी में पुलिस की डायल-112 पर हमला हुआ है। पुलिसकर्मी आरोपी युवक को हिरासत में लेने पहुंचे, तो उसने पुलिस टीम पर हमला कर जीप का शीशा तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है,। जिसमें युवक बहस करते नजर आ रहा है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक विधानसभा इलाके में मुख्य सड़क पर हंगामा कर रहा है। वह वहां से गुजर रहे लोगों को मारपीट करने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद किसी ने डायल-112 को सूचना दी।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक को गाड़ी पर बिठा लिया। जिस पर उसने अपने पैर से गाड़ी को लात मारकर शीशे तोड़ दिया। गाड़ी से उतर कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह झूमाझटकी करने लगा। इस घटना के बाद युवक को पुलिस ने पकड़कर थाने लाया है। युवक पर कार्रवाई की जा रही है।

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply