रायपुर। गणेश विसर्जन की झांकी में चाकू, ब्लेड, कैंची लेकर आए 60 बदमाशों को पुलिस की विशेष टीमों ने गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह अधिकारियों/कर्मचारियों को गणेश विसर्जन झांकी को इंसीडेंट फ्री और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए गुंडा-बदमाशों,आपराधिक और शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
विसर्जन में सुरक्षा के लिए जिले की थाने/चौकियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के संयुक्त स्टॉफ की 10 विशेष टीम गठित की गई थी। ये टीमें झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों पर तैनात थी।
विसर्जन झांकी के दौरान विशेष टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों पर बारीकी से नजर रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनकी तलाशी ली। इनके कब्जे से चाकू, रेजर ब्लेड, पेचकस, चाकूनुमा रिंग, कैची इत्यादि बरामद की गई और अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना को सुपुर्द किया गया। इस दौरान नाबालिग सहित कुल 60 लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें थाना पुरानीबस्ती एवं थाना गोलबाजार में आबकारी एक्ट तथा थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, गोलबाजार एवं मौदहापारा में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।