छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा में टाइल्स मिस्त्री की मौत:कैप्सूल वाहन ने कुचला, वाहन सहित चालक को पुलिस ने पकड़ा

जांजगीर-चाम्पा। जिले के बिर्रा मुख्य मार्ग पर कैप्सूल वाहन ने बाइक में आमने सामने जोरदार ठोकर मरते हुए बाइक सवार व्यक्ति को कुचला है। जिससे मौके पर ही बाइक सवार व्यक्ति की मौत हुई है। कैप्सूल वाहन चालक सहित वाहन को पुलिस ने पकड़ा है घटना बिर्रा थाना क्षेत्र की है।

बिर्रा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार,, आज शुक्रवार की दोपहर को बिर्रा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन चालक ने लापरवाही पूर्व चलते हुए सामने से आ रही बाइक को ठोकर मरते हुए कुचला है। घटना स्थल पर बाइक सवार की मौत हुई है मृतक की पहचान बोरसी निवासी नारायण चंद्रा के रूप में हुई है जोकि टाइल्स मिस्त्री का काम करता है। वह अपने घर से काम को लेकर बिर्रा की ओर आ रहा था। मृतक के शव को सड़क से उठकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही कैप्सूल वाहन को लेकर चालक मौके पर से भाग निकला जिससे बम्हनीडीह पुलिस की सहायता से चालक और वाहन को पकड़ा गया है। चालक के खिलाफ बिर्रा थाने में अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply