देश

‘PM KISAN की राशि 6000 से 10 हजार करेंगे’, हरियाणा में अमित शाह ने आयुष्मान कॉर्ड को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली

गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की धरती से बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हरियाणा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनती है तो पीएम किसान की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया जाएगा। इसी तरह आयुष्मान भारत स्कीम को लेकर कहा गया है कि बीमा को 5 लाख से बढ़ातर 10 लाख किया जाएगा।

हरियाणा के अंबाले में अमित शाह ने कहा कि आप एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाएं, जो किसानों को अभी 6 हजार रुपये मिल रहे हैं, उसे बढ़ाकर 10 हजार कर देंगे। आयुष्मान भारत के अंदर भी अभी फ्री इलाज 5 लाख तक का मिलता है, उसे बढ़ाकर 10 लाख कर देंगे। बुजुर्गों को तो 5 लाख अतिरिक्त और देंगे। अब चुनावी मौसम में गृह मंत्री अमित शाह का यह ऐलान मायने रखता है क्योंकि किसान निधि योजना की वजह से देश के कई किसानों को फायदा हुआ है।

ऐसे में अगर उस राशि को ही बढ़ा दिया जाएगा, इसका सीधा असर किसानों की आमदनी पर पड़ेगा। जानकार मानते हैं कि यह बीजेपी का एक मास्टर स्ट्रोक भी साबित हो सकता था। हरियाणा में किसानों का एक वर्ग पार्टी से नाराज चल रहा है, तीन कृषि कानून वाले आंदोलन के बाद से ही चुनौती और ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में उन्हीं किसानों को खुश करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने यह बड़ा ऐलान कर दिया है।

बीजेपी का हरियाणा वाला संकल्प पत्र
इसी तरह वर्तमान में आयुष्मान भारत का लाभ भी कई लोगों को मिल रहा है। इसे भी मोदी सरकार की एक बड़ी स्कीम के तौर पर देखा जाता है। अब अगर इसका दायरा भी बढ़ा दिया जाएगा, जमीन पर व्यापक असर देखने को मिल सकता है। वैसे हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी का जो संकल्प पत्र सामने आया है, उसमें भी बड़े ऐलान किए गए हैं। इस लिस्ट में सभी महिलाओं को ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत प्रतिमाह ₹2,100 वित्तिय सहायता प्रदान करने की बात है। इसी तरह गांवों के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का वादा है।

Related Articles

Leave a Reply