छत्तीसगढ़
कांग्रेस नेता की कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
बलौदाबाजार. कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा कि कार कांग्रेस नेता की है, जो न्याय यात्रा से लौट रहे थे. यह हादसा पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा के पास शुक्रवार रात को हुआ. घटना की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के शव को पलारी हॉस्पिटल भेजकर पुलिस घटना की जांच कर रही.
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक अपने परिवार में अकेला था और उसके दो छोटे बच्चे हैं. पलारी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. फिलहाल कार किस कांग्रेस नेता की है इसका पता नहीं चल पाया है.