जांजगीर : दादी के साथ घिनौनी हरकत की कोशिश, पुत्र के खिलाफ मां ने थाने में लिखवाई रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा
नैला उप थाना अंतर्गत आने वाले गांव मे अपनी सगी दादी से शराबी पोते ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। सगी मां ने बेटे की घिनौनी हरकत से तंग आकर रिपोर्ट लिखाई है।
समाज में नैतिक मूल्यो का इतना पतन हो चुका है कि लोग अपनी सगी बेटी, बहन और अन्य रिश्तो से भी परहेज नही कर रहे है कुछ खबरे समाज और समाज मे रहने वाले लोगों की मनोदशा को हिलाकर रख देती है। ऐसी एक खबर नैला चौकी अंतर्गत गांव मे घटी है। बताया जा रहा है कि शराबी युवक पिता के मरने के बाद शराब पीकर मां, दादी और पत्नी को मारता पीटता था। शराबी की इन हरकतो से तंग आकर उसकी पत्नी एक बच्चे के साथ मायके चली गयी। पत्नी के जाने के बाद शराबी युवक जो पहले ही मानसिक रोगी था, उपचार के अभाव में और अधिक उग्र हो गया। शराब पीकर मां और दादी को मारना आम बात हो गयी लेकिन पिछले दिनों से शराबी युवक ने अपनी सगी दादी को जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट की जिसके कारण 85 वर्षीय दादी को गंभीर चोट लगी। इस घिनौनी हरकत से शराबी की मां ने अपने बेटे के खिलाफ नैला चौकी मे रिपोर्ट दर्ज करायी है। मामला दर्ज कर लिया गया है और शराबी युवक को पकडऩे पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
मानसिक रोगी है युवक
नैला चौकी पुलिस ने बताया कि शराबी युवक मनोरोगी है और जब हम उसे पकड़ते है, उसकी मां के द्वारा ही उसे छोडऩे का आग्रह किया जाता है जिससे पुलिस भी परेशान है लेकिन इस बार उसकी घिनौनी हरकत से सभी सकते में है और युवक की गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग मां द्वारा की गयी है।
किशोर बेटे के सामने करता है गंदी हरकते
शराबी अपने तेरह वर्षीय किशोर बेटे के सामने ही मां और दादी के साथ मारपीट करता है अब वह अपने बेटे के सामने ही अपनी दादी के साथ घिनौनी हरकत करता है पिता की हरकतो को देख कर उस किशोर बालक पर क्या असर होता होगा, यह हम सहज ही अंदाजा लगा सकते है। घर के माहौल से परेशान किशोर ने ही अपने पिता की हरकतो को पत्रकारो को बताते हुए उसे पकडऩे की मांग की है।