महानदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत:भिलाई से चंद्रहासनी मंदिर दर्शन करने गए थे 3 दोस्त, नहाते वक्त रेत में फिसला पैर
सक्ति जिले में महानदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में एक युवक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को SDRF की टीम ने 24 घंटे बाद खोज निकाला है। रविवार की सुबह 8 बजे की घटना बताई जा रही है। मामला चंद्रपुर थाना क्षेत्र का है।
मिलीं जानकारी अनुसार मृतक का नाम जे.रमेश है, जो भिलाई नगर के सेक्टर 1 का रहने वाला था। अपने दो दोस्त मनोज देवांगन और नरेंद्र साहू रविवार को चंद्रपुर में महानदी के किनारे विराजित मां चंद्रहासनी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हुए थे। इस दौरान तीनों महानदी में नहाने की बात कह दरहा घाट पहुंचे।
जे. रमेश का पैर रेत से फिसल गया
इस दौरान सभी नदी किनारे नहा रहे थे, तभी जे. रमेश का पैर रेत से फिसल गया। वह तेज बहाव में बह गया। वहीं दोनों दोस्तों ने बचाने की कोशिश किए, लेकिन वह तब तक दूर जा चुका था। तीनों को तैरना भी नहीं आता था। हादसे के बाद घटना की जानकारी चंद्रपुर पुलिस को दी गई।
बिलासपुर से SDRF की टीम पहुंची
पुलिस और गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया। रविवार की शाम तक खोजबीन की। वहीं सोमवार सुबह टीम ने फिर खोजबीन शुरू की। इसके बाद सुबह 8 बजे करीबन युवक की लाश मिली।
नदी की झाड़ियों में मिला शव
बताया जा रहा है कि शव घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर नदी की झाड़ियों में मिला है। चंद्रपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।