देश

‘मेरे साथ रात बिताओ’… पैसे देकर रिटायर्ड टीचर ने दिया ऑफर, महिला ने करा दी FIR

दरभंगा

बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि बुजुर्ग शिक्षक ने ना सिर्फ उसका हाथ गलत नियत से पकड़ा, बल्कि उसको एक रात बिताने के बदले पैसा भी ऑफर किए. जब महिला ने शिक्षक की बात पर नाराजगी जाहिर की तो आरोपी शिक्षक महिला के पीछे इधर-उधर भागता हुआ नजर आया.

छेड़खानी के दौरान महिला ने अपने मालिक से बुजुर्ग की शिकायत करने के लिए फोन निकाला, लेकिन महिला के फोन निकालते ही बुजुर्ग ने उससे मोबाइल छिनने की कोशिश करने लगा. महिला जब बुजुर्ग से बचने के लिए इधर-उधर भागती है, तो बुजुर्ग भी महिला को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागते हुए नजर आया है.

CCTV में कैद हुई घटना
महिला को पकड़ने में असफल हो जाने के बाद बुजुर्ग, महिला के सामने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगता हुआ नजर आया है. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति के व्यवहार की पोल खुल गई है. घटना के बाद महिला ने अपने मालिक को फोन कर बुलाया और गांव के लोग भी हो हल्ला होने पर वहां पहुंच गए. मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने बुजुर्ग की हरकतों को CCTV फुटेज में देखा.

पंचायत में कराया समाधान
बुजुर्ग की उम्र को देखते हुए सभी लोगों ने मिलकर बात वहीं पंचायत में निपटा दी. भरी पंचायत में बुजुर्ग ने महिला से अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी. इसके बाद बात समाप्त भी हो गई थी, लेकिन पंचायत खत्म होने के कुछ ही देर बाद बुजुर्ग आरोपी की बेटी दुकान पर पहुंची और पीड़ित महिला के साथ गाली-गलौज करने लगी. आरोपी की बेटी ने पीड़ित महिला पर अपने बुजुर्ग पिता को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

महिला ने दर्ज कराई FIR
गाली गलौज होने के बाद महिला उसी पंचायत पहुंची, जहां के पंचों ने महिला और बुजुर्ग की बीच सुलह कराई थी. पंचायत में पंच ने अपने हाथ खड़े कर लिए है, उन्होंने कहा कि जो भी कानूनी कार्रवाई करनी हो आप कर सकते है. पूरी घटना 30 सितंबर की बताई जा रही है. इसके बाद महिला एक अक्टूबर को पूरी घटना की लिखित शिकायत स्थानीय सिंघवाड़ा थाना को देती है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.

महिला ने हल्ला मचाकर बाचाई जान
वहीं, पुलिस ने जांच के लिए दुकान में लगे CCTV फुटेज को भी ले लिया है. इसी बीच आरोपी के परिवार को FIR दर्ज होने की सूचना मिली. जिसके बाद आरोपी के परिवार के कुछ लोग महिला के ऊपर हमला कर देते हैं. महिला का आरोप है कि हमला करने वाले लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. हमले वाली रात महिला ने किसी तरह हल्ला मचाकर अपनी जान बचाई. इसके बाद महिला ने दोबारा पुलिस में आरोपियों के खिलाफ हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है.

महिला ने पुलिस पर लगाया आरोप
महिला का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि महिला और उसका परिवार दो-दो घटनाओं के बाद बुरी तरह से डरा और सहमा हुआ है. पुरे मामले की पुष्टि करते हुए दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने बताया की महिला की शिकायत पर थाने में FIR दर्ज की गयी है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज भी निकाल लिया है. पुरे मामले की जांच पुलिस बारीकी से कर रही है.

अब तक दूसरी बार पीड़ित महिला के साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. SSP ने थाने को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पीड़ित महिला को पूरी सुरक्षा दी जाए. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

Related Articles

Leave a Reply