देश

दूसरे धर्म की युवती संग मेला देखने पहुंचा, लोगों ने फूंकी युवक की गाड़ी; पुलिस पर किया पथराव

दुमका

झारखंड के दुमका में लगे मेले में बवाल हो गया. एक युवक को दूसरे समुदाय की लड़की के साथ देख लोग भड़क गए. उन्होंने युवक की पिटाई कर दी. उसकी कार को आग के हवाले कर दिया. भीड़ ने सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को भी नहीं बख्शा. पुलिस वैन और पीसीआर वाहन पर पथराव कर दिया. पुलिस टीम ने बचकर अपनी जान बचाई. दोनों युवक और युवतियों को सुरक्षित निकालकर पुलिस उन्हें थाने ले आई. युवक की शिकायत पर बवाल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामला दर्ज किया गया है.

युवक अपनी महिला दोस्त के साथ मेला देखने आया था. दोनों अलग-अलग धर्मों से हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक-युवती बालिग हैं. जब वह मेले में एक दुकान पर बैठे थे तभी लोगों को शक हुआ. उन्होंने उनसे जानकारी की. युवक का दूसरा होने पर लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे. पुलिस का कहना है कि पथराव और आगजनी करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. किसी क ओभी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

मेला देखने पहुंचे थे युवक-युवती
मामला दुमका जिले के मसलिया थाना अंतर्गत भेलाडीह गांव का है. यहां फ़ुटबाल मैच के दौरान मेले का आयोजन किया गया था. मेला देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचते हैं. मंगलवार को मेला देखने के लिए जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत छैलापाथर गांव निवासी अलकमा अंसारी अपनी कार से पहुंचा. उसके साथ उसकी महिला मित्र थी. वह दोनों एक दुकान पर बैठकर कुछ खा रहे थे. स्थानीय लोगों को कुछ शंका होने पर उन दोनों से उनके बीच के रिश्ते के बारे में पूछताछ की. जब उन्हें मालूम हुआ कि युवक और युवती अलग-अलग धर्म हैं तो लोग गुस्सा हो गए.

पथराव, आगजनी, बवाल…
गुस्साए लोगों ने अलकमा अंसारी की पिटाई कर दी. हंगामा बढ़ते देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. वह उग्र भीड़ से बचाकर दोनों को अपने साथ ले जाने लगे. किसी तरह दोनों को वाहन में बैठाया. इतने में भीड़ और ज्यादा भड़क गई. गुस्साए लोगों ने पुलिस के वाहनों पर पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस की टीम युवक-युवती को भीड़ से निकाल कर थाना लेकर पहुंचने में सफल रही. वहीं आक्रोशित भीडे अलकमा अंसारी की गाडी में आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Leave a Reply