जांजगीर चांपा

जांजगीर: पुलिस कप्तान ने ली क्लास…कहा लंबित मामलों के निराकरण के साथ-साथ अपराध रोकथाम की दिशा में हो काम

जांजगीर-चांपा
आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्थ थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक ली गई। मीटिंग में लंबित अपराध, लंबित गुम इंसान व लंबित मर्ग प्रकरणो की समीक्षा की गई साथ ही लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण तथा स्थायी वारंटियों की अधिक से अधिक गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ थाने में जप्त गांजा को रक्षित केंद्र के डबल लॉकर में जमा करने सम्बन्धी तथा जप्ती गाँजा नष्टीकरण व जप्ती शराब नष्टीकरण सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाने तथा अपराध निकाल के साथ साथ अपराध रोकथाम की दिशा में काम करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आदतन अपराधियों के नये गुंडा, निगरानी रजिस्टर खोलने तथा बदमाश व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा ( रा.पु.से.) ,अनुविभागीय अधिकारी सक्ती, ड़भरा, जांजगीर, डीएसपी iucaw ,डीएसपी आजक तथा डीएसपी (बालक अपराध अन्वेषण शाखा) उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply