JANJGIR-CHAMPA BREAKING: तरौद में भारी वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक महिला की मौत
जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा के तरौद मोड़ में आज वाहन दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मृत्यु हो गई है । बताया जा रहा है कि बलौदा बाजार की भूसे से भरी गाड़ी ने एक बाइक सवार रविशंकर साहू पिता गया साव उम्र 33 साल निवासी झलमला को ठोकर मारी । भारी वाहन की ठोकर से बाइक के पीछे बैठीं महिला ज्योति साहू बाइक से गिर गई और उसका सिर चारपहिया की चपेट में आ गया जिससे तुरंत ही उसकी मौत हो गई । महिला की दर्दनाक मौत और इस मोड़ पर हो चुके अनेक दूर्घटनाओ में हो चुकी मौतों से गुस्साये स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने चक्का जाम कर दिया है । यह घटना दस बजे की है ।
पुलिस तथा तहसील प्रशासन द्वारा लगातार दी जा लगातार समझाइश के बाद लगभग दो बजे तक परिजन चक्काजाम खत्म करने पर राजी हुए उसके बाद राशि को लेकर फिर उन्होंने लाश उठवाने से इंकार कर दिया। तहसीलदार द्वारा 25 हजार साथ गाड़ी मालिक के द्वारा 75 हजार मुआवजा राशि पर उनके परिजनों को दिया गया पर अचानक उनके पिता मुआवजा राशि लेने से इनकार करते हुए चक्का जाम पुन शुरू कर दिया गया । उसके बाद माहौल बिगड़ता देख कर पुलिस के द्वारा लाश उठाकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया । पुलिस द्वारा जबरदस्ती लाश उठा ले जाने से परिजनों और स्थानीय लोगों में रोष है ।