आलू के पराठों में मिलाईं नींद की गोलियां, प्रेमी के साथ फरार हुई नाबालिग, 6 दिन पहले हुई थी सगाई
ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 17 साल की नाबालिग लड़की आलू के पराठों में नींद की गोलियां मिलाईं और घर में रखा कैश और जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिजन जब नींद से जागे तो उन्होंने बेटी को ढूंढना शुरू किया पर कहीं नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने देखा कि घर की अलमारी में रखा कैश और जेवर भी गायब मिले. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
यह घटना जिले के गोला का मंदिर थाना इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि लड़की का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक उसके परिजनों को भी थी, इसी चलते उसका स्कूल भी बंद करवा कर सगाई भी करवा दी थी. इस दौरान लड़की का व्यवहार सामान्य रहा परिवार जरा भी भनक नहीं लगी वह अपने प्रेमी के साथ ऐसे फरार हो जाएगी.
प्रेमी के साथ फरार हुई नाबालिग लड़की
शनिवार की रात लड़की ने अपने परिवार के लिए आलू के पराठे बनाए और उनमें चुपके से नींद की गोलियां मिला दीं. जैसे ही परिवार गहरी नींद में सो गया, लड़की घर में रखे कैश और जेवर लेकर मोहर सिंह नाम के युवक के साथ फरार हो गई. रविवार की सुबह जब परिवार नींद से जागा, तो लड़की को गायब देख सब सकते में आ गए. घर की तलाशी लेने पर नगदी और जेवर भी गायब मिले.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
लड़की की मां ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है. गोला का मंदिर थाने के टीआई हरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रकरण पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है