11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ फिर बेहोश होते तक पीटा, वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

कुसमी
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में अध्यनरत कक्षा 11वीं की एक छात्रा की 2 अगस्त को युवक ने बेरहमी से पिटाई कर छेड़छाड़ की थी। मारपीट एवं छेड़छाड़ की पूरी घटना का वीडियो बनवाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल (Girl student beaten video viral) कर दिया गया था। छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 11 कक्षा में अध्ययनरत छात्रा बस से विद्यालय में पढऩे आना-जाना करती है। वह 2 अगस्त को रसीद बस में सवार होकर स्कूल के लिए निकली और श्रीकोट मोड़ के समीप करीब 10 बजे उतर कर श्रीकोट स्कूल की तरफ जाने लगी। इसी बीच कुसमी के दर्रीपारा निवासी 18 वर्षीय राहुल लकड़ा पिता नेहरू लकड़ा उसका हांथ पकड़ कर समीप के यात्री प्रतीक्षालय में ले गया और छात्रा के ऊपर अनर्गल आरोप लगा कर लात-मुक्कों से उसकी पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान वह उसके साथ छेडख़ानी करता रहा, जब छात्रा बेहोश होकर गिर गई तो आरोपी छोड़कर कर भाग गया। आरोपी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने दोस्त के माध्यम से भी बनवा लिया। कुछ दिन बाद जब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Beaten video viral) हो गया तो छात्रा के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट 8 अगस्त को करौंधा थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 323, 354 (ख) 341, 506, 343, 509 (ख) 294 354 एवं पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया। मामले में एसपी रामकृष्ण साहू एएसपी प्रशांत कतलम के निर्देशन एवं एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में करौंधा पुलिस फरार आरोपी की तलाश करते हुए शुक्रवार को घेराबंदी कर कुसमी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में थाना प्रभारी जय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक अजीत लाल टोप्पो, आरक्षक जुगेश्वर मरावी, अनिल साहू, संदीप बेक, अरविंद सोनवानी, प्रताप सिंह सहित अन्य शामिल रहे।