छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
आपसी विवाद में कांग्रेस पार्षद ने की युवक की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी, आरोपी ने किया थाना में आत्म समर्पण।
जांजगीर-चांपा। नवागढ़ नगर पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है आपसी विवाद के चलते कांग्रेस पार्षदआनंद कश्यप ने 28 वर्षीय लक्की केशरवानी की लोहे की रॉड से मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक लक्की केशरवानी ने पहले आरोपी को मारा था,जिसकी सूचना पार्षद ने थाने में दी थी।
आरोपी आंनंद कश्यप, पार्षद कांग्रेस नवागढ़
मौके का फायदा उठाकर पार्षद ने लक्की पर दिनदहाड़े हमला कर दिया। गंभीर हालत में लक्की को सीएचसी नवागढ़ में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पार्षद ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।