बिहार की स्वर-कोकिला शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, गुलबी घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार
पटना
बिहार की संस्कृति और परंपरा का एक अहम स्तंभ, स्वर-कोकिला शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 11 बजे पटना एयरपोर्ट लाया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर भी उनके चाहने वाले और प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
पटना एयरपोर्ट से शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय समेत कई राजनीतिक लोग भी मौजूद थे. सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
पटना आवास पर लोग करेंगे अंतिम दर्शन
आज सुबह 9:40 बजे की इंडिगो फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जिसके बाद पार्थिव शव को सीधे उनके पटना स्थित आवास पर ले जाया गया. दोपहर 12 बजे के बाद उनके आवास पर उनके चाहने वालों के लिए अंतिम दर्शन का आयोजन किया गया. बिहार के लिए शारदा सिन्हा सिर्फ एक गायिका नहीं थीं, बल्कि प्रदेश की संस्कृति और परंपरा का एक जीता-जागता प्रतीक थीं. अपने गीतों में उन्होंने लोकगीतों की मिठास और बिहार की मिट्टी की खुशबू को समेटा था, जो हर बिहारी के दिल में बसी हुई है.
गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
पटना स्थित उनके आवास से लोगों के श्रद्धांजलि देने के बाद कल सुबह यानी 07 नवंबर को उनकी अंतिम यात्रा गुलबी घाट के लिए निकाली जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया कि कल सुबह 8 बजे से अंतिम यात्रा उनके पटना स्थित आवास से निकाली जाएगी. राजधानी के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बता दें कि यह वही घाट है जहां कुछ दिनों पहले शारदा सिन्हा के पति का अंतिम संस्कार हुआ था.
राजकीय सम्मान के साथ होगा संस्कार
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार सुप्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि इस मौके पर प्रशासनिक और राजकीय स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
शारदा सिन्हा की विदाई का यह क्षण न केवल संगीत प्रेमियों के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए अत्यंत मार्मिक है. लोग उनके गीतों को याद करते हुए आंखों में आंसू और दिल में एक गहरी शून्यता महसूस कर रहे हैं.