जांजगीर चांपा

बलौदा: नवीन महाविद्यालय के दो छात्रों की रिपोर्ट आई कोरोना पाजेटिव

  • वर्तमान में कालेजों में ली जा रही हैऑफलाइन मोड़ में इंटर्नल परीक्षाएं 

बलौदा

आज नवीन महाविद्यालय के दो छात्र BA फाइनल और PGDCA की परीक्षा देने आए थे, परीक्षा देने के बाद दोनों छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा में जा कर अपना कोविड टेस्ट कराया जहाँ दोनों की रिपोर्ट पाजेटिव आई उन्हें होमाइसोलेशन में भेजा गया है,इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने पाजेटिव आने की सूचना महाविद्यालय के प्रोफेसरों को दी होमाइसोलेशन होने से कालेज की परीक्षा में शामिल नही हो पाएंगे। पिछले तीन दिनों से कॉलेज की परीक्षाएं हो रही है और कॉलेज में रोज सैकड़ो छात्र छात्राएं परीक्षाएं देने आ रहे है।जबकि सभी जगहों स्कूल आदि बंद कर ऑफलाइन कक्षाये ,और परीक्षा ली जा रही है,तो यहां कालेज में किसका इंतजार हो रहा है समझ से परे है।सूत्रों के अनुसार समाचार लिखे जाने आगामी की परीक्षाओं के लिए कोई गाइड लाइन जारी नही किये है, अगली सुबह फिर से भीड़ में परीक्षाएं देने छात्र छात्रा आएंगे।और संक्रमण फैलने का डर है।

Related Articles

Leave a Reply