छत्तीसगढ़

6 लोगों ने मिलकर युवक को चाकू से गोदा, इलाज के दौरान मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में अपराधों के मामलों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट, चोरी और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है, वहीं एक बार फिर दुर्ग जिले से चाकूबाजी का मामला सामने आ रहा है। जिसमे एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है, जब एक युवक पर छह युवकों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया, युवक को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई, बताया जा रहा है कि भिलाई राम नगर का रहने वाला युवक अपनी बाइक से घूमने के लिए जा रहा था, तभी कुछ युवकों से मृतक की बहस हो गई, इसी दौरान एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और युवक के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, वहीं आरोपी चाकू मारने के बाद तत्काल मौके से फरार हो गए, आस पड़ोस के लोगों ने घटना को देखा और तत्काल डायल 112 और एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत बहुत गंभीर थी इलाज के दौरान मौत हो गया है।

See also  भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर मौत

Related Articles

Leave a Reply