छत्तीसगढ़बिलासपुर

तालाब में डूबने से स्कूली छात्र की मौत, दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा

बिलासपुर। चकरभाठा नयापारा में एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब छात्र अपने दोस्तों के साथ नहाने गया हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंची चकरभाठा पुलिस ने छात्र का शव को तालाब से बरामद कर लिया है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र ऋषभ मानिकपुरी चकरभाठा नयापारा का रहने वाला था. वह निजी स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ाई करता था. शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ रहंगी के तालाब में नहाने चला गया. इस दौरान गहराई में चले जाने से वह डूब गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सिम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर छात्र की मौत से घर मातम पसर गया है.

See also  पांचवें दिन भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर से उड़ान भरने वाले 7 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

Related Articles

Leave a Reply