रायपुर

राज्यसभा सांसदों के साथ दुर्व्यवहार मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, फूलो देवी नेताम हुईं भावुक

रायपुर

राज्यसभा सांसदों के साथ दुर्व्यवहार मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर राज्यसभा सांसदों के साथ दुर्व्यवहार मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम इस घटना की जानकारी देते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा, पुरूष मार्शलों ने महिलाओं का अपमान किया और यहां छत्तीसगढ़ बीजेपी उल्टा हम महिलाओं का ही अपमान कर रही है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा, जिस देश में नारियों को देवी के रूप में माना जाता है, उस देश में केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, उससे देश की आधी आबादी चिंतित है। छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ पुरुष मार्शलों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने कहा, बीजेपी मूलरूप से महिला विरोधी है, जिस आरएसएस में आज भी महिलाओं को दर्जा नहीं दी जा रही है, उस आरएसएस से पोषित भाजपा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है। उन्होंने कहा, भाजपा घटनाक्रम का पूरा वीडियो फुटेज जारी करे। भाजपा को पूरा फुटेज दिखाने का नैतिक साहस दिखाना चाहिए। इस मामले में बीजेपी द्वारा की गई प्रेस वार्ता झूठ का पुलिंदा है। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा, दिल्ली के राज्यसभा में घटना हुई, यहां छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लोकसभा के सांसदों ने यहां इस घटना को लेकर झूठ बोल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply