छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : 1 लाख 25 हजार वोटर नहीं पहुंचे मतदान करने

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का चुनाव आखिरकार संपन्न हो गया. बिना किसी ठोस मुद्दे के लड़े गए इस चुनाव में क्षेत्र के 2 लाख 73 हजार मतदाताओं में से 51 फीसदी मतदान के हिसाब से 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग मतदान करने ही नहीं गए. विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से 25 हजार ज्यादा है.

बीते कुछ सालों से पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता मतदान में ज्यादा रुचि दिखा रही हैं, लेकिन ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करने में रुचि नहीं दिखाई. वहीं पुरुषों या युवाओं ने वोट देने में इसलिए रुचि नहीं दिखाई क्योंकि इस चुनाव में प्रत्याशियों के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं थे.

See also  शादी समारोह में गया परिवार, घर से पार हुए नगदी सहित एक करोड़ के जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Reply