छत्तीसगढ़

एक-दो नहीं बल्कि 19 छात्राओं से छेड़छाड़, पुरुष के साथ-साथ सहयोगी महिला शिक्षिका के खिलाफ FIR

सूरजपुर। एक-दो नहीं बल्कि 19 छात्राओं से शिक्षक के अश्लील बात करने के साथ पढ़ाने के दौरान छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने शिक्षक के साथ-साथ संरक्षण देने वाली महिला शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. दोनों आरोपी महिला-पुरुष शिक्षक फिलहाल फरार हैं. 

मामला सूरजपुर जिले के सोनगरा स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षक सुमन कुमार रवि छात्राओं के साथ अश्लील बातें और गलत हरकत किया करता था. परेशान होकर छात्राओं ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों और एसडीएम ने टीम गठित कर मामले की जांच की, जिसमें शिकायत सही पाई गई.

शिक्षक सुमन कुमार रवि सहित मामले को छुपाने में सहयोग करने वाली महिला शिक्षक पर कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है. पुलिस मामले में धारा 74,75 बीएनएल और पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर कर पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर रही है. वहीं फरार दोनों आरोपी शिक्षकों की तलाश कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply