छत्तीसगढ़

बंदूक लेकर शिक्षिका को धमकाने पहुंचा हेड-मास्टर, स्कूल में गैरहाजिर बताने पर गोली मारने की दी धमकी

सूरजपुर में हेड मास्टर का नशे में भरमार बंदूक दिखाकर शिक्षिका को धमकाने का मामला सामने आया है। टीचर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।

मामला प्रतापपुर के बरबसपुर के प्राथमिक शाला मुसलमानपारा का है। वीडियो 21 नवंबर का है। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया कि, हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक नशे में राइफल लेकर स्कूल पहुंचे। मुझे अनुपस्थित क्यों किया गया कहते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दी।

अनुपस्थित बताने पर धमकी

सुशील कुमार 19 नवंबर को स्कूल नहीं आए थे, इसलिए संकुलवार दैनिक प्रतिवेदन में अनुपस्थित होने की जानकारी भेजी गई। जिस पर उन्हें कारण बताओ सूचना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस भेजा गया। इसलिए उन्होंने मुझे जिम्मेदार माना, इसलिए धमकी देने आ गए थे।

पहले भी हो चुकी थी शिकायत

शिक्षिका ने आगे बताया कि, इससे पहले भी सुशील कुमार कौशिक की शिकायत सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने बीईओ से की थी। उसमें बताया गया कि, वे हमेशा नशे की हालत में स्कूल में रहते हैं। बच्चों को पढ़ाते भी नहीं हैं। इसलिए इस घटना से मैं डरी हुई हूं। मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए।

हेड मास्टर निलंबित

टीचर की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी को सख्त सजा दी जाएगी। वहीं, इस घटना की शिकायत थाने में की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

See also  जांजगीर चाम्पा - निगरानी बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा होगा जिला बदर, कलेक्टर को भेजा गया प्रतिवेदन

Related Articles

Leave a Reply