छत्तीसगढ़

महिला प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक स्कूल में पीकर आते थे शराब, अब मिली ऐसी सजा

जशपुर : शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. दो अलग-अलग स्कूलों के महिला प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया. ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की थी. दरअसल, पत्थलगांव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला दर्रापारा के सहायक अध्यापक अनूप डिपॉल टोप्पो और प्राथमिक शाला कोड़ेकेला के महिला प्रधान पाठक रिजे लकड़ा को विद्यालय में शराब पीकर आने पर निलिंबित किया गया है.

चेतावनी के बाद भी नहीं किया सुधार

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने घरों में अक्सर बताया जाता था कि शिक्षक विद्यालय में शराब पीकर आते हैं. यहां स्थानीय ग्रामीणों का कहना है दोनों शिक्षकों को कई बार इसको लेकर चेतावनी दी थी. लेकिन फिर भी दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. प्रधान पाठक रिजे लकड़ा के विद्यालय में शराब पीकर आने की जानकारी मिलने पर प्राथमिक शाला कोड़ेकेला में बीते 17 अक्टूबर को शिकायत की गई थी.

जांच टीम को नशे में मिले टुन

शर्मनाक : शराबी शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को ऐसे किया शर्मसार, अब कर दिए गए निलंबित.

शर्मनाक : शराबी शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को ऐसे किया शर्मसार, अब कर दिए गए निलंबित.

पत्थलगांव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित की.  जांच टीम ने दोनों शिक्षकों को शराब पीए हुए पाया और इसकी रिपोर्ट ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी, जिसके बाद 17 और 26 अक्टूबर को दोनों शिक्षकों  का अपराध सही पाया गया, जहां बीईओ ने कारण बताओ नोटिश जारी किया था, जहां महिला प्रधान पाठक द्वारा किसी प्रकार का जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाई.

Related Articles

Leave a Reply