जांजगीर चांपा: ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर अर्द्ध दिवसीय कार्याशाला सह कृषक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा : कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में बी.ई.ई. एवं क्रेडा के सौजन्य से ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर अर्द्ध दिवसीय कार्याशाला सह कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।क्रेडा जिला प्रभारी ने बताया कि कार्यशाला में क्रेडा द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के साथ कृषि कार्यो में ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर के संबंध में बताया गया एवं कृषि के कार्यो में जल के महत्व एवं उसके सरंक्षण के विधियों पर प्रकाश डालते हुऐ कम रासायनिक खाध का उपयोग कर जैविक खेती के विषयों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही जल संरक्षण एवं कृषि कार्य में वर्षा जल के संचय एवं विभिन्न विधियों, पी.एम. सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी, ऊर्जा बचत के विषय के साथ अन्य नगदी फसल जैसे साग-सब्जी एवं तिलहन के उत्पादन पर अधिक लाभ प्राप्त किये जाने, ऊर्जा एवं जल संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए जांजगीर को सौर सुजला योजना वर्तमान में प्राप्त 150 लक्ष्य के विरूद्व आवेदन की प्रक्रिया कृषि विभाग के माध्यम से किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्याशाला में कृषकों द्वारा किये जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। इस अवसर पर सोलर पॉवर प्लांट, पंप के कम्पोनेट जैसे- ईन्वर्टर, पंप, मोटर, कंट्रोलर, पैनल एवं स्टार रेटेड उपकरणों के संबंध में उपस्थित कृषकों को डेमों दिया गया तथा क्रेडा सौर समाधान ऐप के उपयोग किये जाने के संबंध में उपस्थित कृषकों सह आगंतुकों को जानकारी दी गई। इस दौरान क्रेडा जिला प्रभारी राम सनेही कश्यप, कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर के प्रमुख एस. के. सूर्यावंशी, डॉ. मनीष कुमार (डीन) कृषि महाविद्यालय, अभियंता महेश जयसवाल सी.एस.पी.डी.सी.एल., डॉ. रंजित मोदी कृषि विज्ञान केन्द्र, कार्यपालन अभियंता जे.आर. साण्डे क्रेडा जोनल कार्यालय रायगढ, कलस्टर तकनीशियन चन्द्रगोपाल साहू, नीलेश कुमार किरण सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।