जांजगीर-चांपा: राजकुमारी को 1 वोट से हराकर सुनीता बनीं कोटमीसोनार सरपंच

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में स्थानापन्न सरपंच नियुक्त करने के लिए गांव के शासकीय बालक प्राथमिक शाला में चुनाव अधिकारी अश्वनी सिदार व सचिव हेमलाल सिंह की उपस्थिति में कार्रवाई हुई। स्थानापन्न सरपंच के लिए उपसरपंच सुनीता रात्रे और पंच राजकुमारी डहरिया के बीच मुकाबला हुआ। गांव के 18 पंचों ने वोट डाला। उप सरपंच सुनीता रात्रे को 9 वोट पंच राजकुमारी डहरिया को 8 वोट प्राप्त होने के साथ एक वोट रिजेक्ट हो गया। उपसरपंच सुनीता रात्रे ने स्थानापन्न सरपंच चुनाव में एक वोट से जीत दर्ज की।
नव नियुक्त सरपंच सुनीता रात्रे ने बताया कि गांव के पंचों ने सरपंच पद पर अपना विश्वास जताने के साथ जीत दिलवाई है। गांव के अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण कराने के साथ समस्त वार्डों में विकास कार्य करवाने के साथ गांव के लोगों की समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इससे पहले 15वें वित्त आयोग की राशि में 25 लाख रुपए गबन प्रमाणित होने पर सरपंच रामिन बाई नेताम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निलंबन कर दिया था। पूर्व सरपंच को हटाने के लिए कई महीनों तक संघर्ष करने के बाद शासन द्वारा कार्रवाई की गई थी।