गरीबों पर बढ़ा बिजली बिल का बोझ, डिजिटल मीटर ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत

बिलासपुर। डिजिटल तकनीक जहां एक ओर सुविधाओं को बढ़ाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों में। हाल ही में गांव से यह शिकायतें आ रही हैं कि डिजिटल बिजली मीटरों के कारण ग्रामीणों को तरह – तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें सबसे बड़ी समस्या बढ़ते बिल की है।
मल्हार के ग्रामीणों के लिए डिजिटल बिजली मीटर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुका है। सभी ग्रामीणों के घरों में डिजिटल बिजली मीटर लगे होने के कारण बिजली बिल हजारों में आने लगा है। ग्रामीणों का कहना है की, पहले बिजली बिल 500 तक आता था लेकिन जब से डिजिटल बिजली मीटर लगा है तब से बिजली बिल 5 से 8 हज़ार तक में आने लगा है। जिससे ग्रामीण परेशान है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण जनदर्शन में पहुंचे जहां उन्हें ने अपने समस्याएं रखी साथ ही मांग किया है की डिजिटल बिजली मीटर को हटाया जाए और एकल बत्ती लगाने लगाया जाए है।