छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: नए साल की पार्टी के बाद दो दोस्तों का सुसाइड, रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिली बॉडी, मरने वाले में एक नाबालिग

जांजगीर-चांपा में दो दोस्तों ने नए साल की पार्टी करने के बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने वाले में एक नाबालिग है। दोनों दोस्तों के बॉडी पार्टस कई टुकड़ों में गुरुवार सुबह कोसमंदा रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए हैं। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।

मृतकों की पहचान भानुप्रताप साहू उर्फ डाबला, 22 साल और अनुराग यादव, 17 साल के रूप में हुई है। भानुप्रताप कोसमंदा का रहने वाला था, वहीं अनुराग का घर लछनपुर केराझरिया में है। परिजनों के दोनों लंबे समय से दोस्त हैं। बुधवार रात नए साल का जश्न मनाने घर से निकले थे।

इसके बाद दोनों ने कोसमंदा रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड कर लिया। दोनों जिस बाइक से पार्टी करने गए थे, वो भी रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुई है। SDOP यदुमणि सिदार ने घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है। गुरुवार को सुबह सूचना मिलने पर टीम घटना स्थल पर पहुंची।

जहां दोनों के शव कई टुकड़ों में ट्रैक के आस-पास बिखरे हुए थे। कुछ दूरी तक ट्रेन से शव के घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। आस-पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक भानुप्रताप नशे का आदी था।

Related Articles

Leave a Reply