छत्तीसगढ़

नक्सल हमले में जवानों के बलिदान की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री साय ने रोका कार्यक्रम, 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें डीआरजी के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए हैं. इस घटना की खबर जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लगी उन्होंने तत्काल कार्यक्रम को बीच में रोककर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं मंच से मुख्यमंत्री के साथ ने दो मिनट का मौन भी रखा.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथि सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने दुखद घटना पर 2 मिनिट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

See also  पकड़ा गया कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर: एमपी के ग्वालियर में पुलिस ने किया गिरफ्तार, रायपुर लेकर आ रही टीम

Related Articles

Leave a Reply