छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: शराब दुकान में बंधक बनाकर लाखों की डकैती, दुकान से शराब की बोतल और तिजोरी उखाड़कर ले गये बदमाश

जांजगीर-चांपा। जांजगीर जिला में शराब दुकान के स्टाफ को बंधक बनाकर डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश देर रात दुकान में घुसकर पहले गार्ड और स्टाफ को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने दुकान में रखे तिजोरी को उखाड़कर ले जाने के दौरान शराब की बोतल लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस डकैती की वारदात में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के ग्राम केरा में देसी और अंग्रेजी दुकान संचालित है। रविवार की देर रात ढाई बजें के लगभग 5 से अधिक बदमाश शराब दुकान पहुंचे। दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को दूसरे एंगल मेें मोड़ दिया गया।

ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद दुकान में तैनात गार्ड और स्टाफ के हाथ पैर बांधकर तिजोरी की चाबी मांगी गयी। चांबी नही होने की बात कहने पर शराब दुकान के स्टाफ के साथ आरोपियों ने मारपीट करने के बाद तिजोरी को ही उखाड़ कर अपने साथ ले गये। बताया जा रहा है कि इस वारदात के दौरान आरोपियों ने दुकान से शराब की बोतल भी उठाकर ले गये।

किसी तरह शराब दुकान के गार्ड और स्टाफ ने खुद को छुड़ाकर घटना की जानकारी दुकान के मैनेजर और पुलिस को दी। दुकान के स्टाफ गुलशन बंजारे ने इस घटना की रिपोर्ट नवागढ़ थाना में दर्ज करायी है। रिपोर्ट में उसने बताया कि दिनभर की शराब बिक्री की राशि एक लाख 61 हजार रूपये तिजोरी में रखा था। जिसे अज्ञात बदमाश तिजारी सहित उठाकर ले गये। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply