छत्तीसगढ़

बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत, सदमे में परिवार

जगदलपुर। कोड़ेनार के तिरथुम में एक साल की मासूम की मौत पानी से भरी बाल्टी में गिरने से हो गई। बोजो पोयाम खेल-खेल में बाल्टी में चली गई। उसके पिता घर से बाहर थे। मां कामों में व्यस्त थी।

देर तक बच्ची घर में नहीं दिखाई दी तो उसकी मां ने उसे ढूंढना शुरू किया तो वह बाल्टी में मिली। उसे किलेपाल हॉस्पिटल से मेकॉज रेफर किया। इलाज मिलने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply