छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: अकलतरा में चक्काजाम के बाद सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन

जांजगीर-चांपा। अकलतरा नगर की व्यस्ततम थाना रोड का ठेका होने के बावजूद सड़क निर्माण प्रारंभ नहीं होने के विरोध में वार्ड नं 5,6 समेत अन्य नगरवासियों ने नगर पालिका जाकर सी ओ एम को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि चुनाव से पहले रोड निर्माण काम शीघ्रता से शुरू करवाया जाए अन्यथा वार्ड एवं नगर वासी थाना रोड को बंद कर उग्र आंदोलन करने हेतु मजबूर होंगे। सी ओ एम संजय सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि दो तीन दिनों में वर्क आर्डर जारी कर रोड बनाने का काम चालू करवा दिया जाएगा।इस हेतु आंदोलन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।


ज्ञातव्य है कि वार्ड नं 5,6 तथा अन्य नगर वासियों ने थाना एवं मस्जिद रोड की दुरावस्था को देखते हुवे इनके निर्माण हेतु विधान सभा चूनाव के बहिष्कार का अल्टीमेटम शासन प्रशासन को दिया था।इस हेतु चलाए गए आंदोलन तथा अल्टीमेटम पर संज्ञान लेते हुए एस डी एम,तत्कालीन तहसीलदार तथा सी एम ओ ने रोड निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करवाने का लिखित में आश्वाशन दिया था। थाना रोड निर्माण हेतु ढ़ाई तीन माह पहले ठेका होने के बावजूद अभी तक काम चालू नहीं होने पर आक्रोशित नगरवासियों ने सी एम ओ साहब को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य शीघ्र नहीं होने पर थाना रोड को बंद कर आंदोलन करने की बात कही।इस पर सी एम ओ द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्रक्रिया गत सारे काम कर लिए गए हैं बस दो तीन दिनों में वर्क आर्डर निकाल कर आचार संहिता लगने से पहले रोड निर्माण का कार्य करवा लिया जाएगा। आज पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पार्षद दारा मिश्रा, विजय खांडेल तथा पवन यादव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष द्वारा भूमि पूजन कर सड़क निर्माण का काम प्रारंभ किया गया है।


इस आंदोलन में नगर वासियों में संतोष अग्रवाल, सुनील जैन, रोहित सारथी, सत्यनारायण साहू अमन देवांगन आयुष शर्मा, युनुस खान, राकेश रोहरा, वाहिद, निशांत कौशिक, विनोद टांडेकर शुभम जायसवाल सुरेश पनागर क्षितिज सिंह, आयुष मार्बल, रवि खिलोसिया रवि जैन शैलेन्द्र चौहान, शुभम जायसवाल, राजू तिवारी, राकेश हंसा, नवीन साहू समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply