छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : VIP रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, दो की मौत, करीब दस मजदूर घायल

रायपुर। वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से रायपुर में बड़ा हादसा हुआ है. करीब 10 मजदूरों के घायल होने की खबर है, जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक का नाम राम दास और रहमत ख़ान है. वहीं, कुछ मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. ग्रैंड इंपिरिया होटल के पास की घटना है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 

आठवीं मंजिल में चल रहा था ढलाई का काम

बता दें, शनिवार को हादसे के वक्त आठवीं मंजिल पर ढलाई का काम चल रहा था, जहां अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल का हिस्सा गिर गया. जैसे ही इमारत का हिस्सा गिरा, मजदूरों के बीच चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोग इसकी सूचना प्रशासन को दी. तुरंत मदद करने में जुट गए. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. 

See also  अब घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड, मोबाइल से सभी प्रक्रिया होगी पूरी

Related Articles

Leave a Reply