बिलासपुर। दयालबंद स्थित केसरी पाइप फैक्ट्री में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें डेढ़ साल के मासूम की जान चली गई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां मजदूर संजय कुमार का बेटा वैभव खेलते-खेलते क्रेन के पहिए के नीचे आ गया।
वहां काम चल रहा था, तभी क्रेन का ड्राइवर बिना पीछे देखे क्रेन को पीछे करने लगा। मासूम बालक क्रेन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी
यह घटना न सिर्फ मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि ऐसे परिसरों में सुरक्षा मानकों की कितनी अनदेखी हो रही है।