छत्तीसगढ़

भालू के हमले से बाप बेटे की मौत, दो की हालत गंभीर, वन विभाग की टीम और पत्रकारों पर भी किया हमला

कांकेर। जिले में भालू का आतंक बढ़ता ही जरा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि भालू ने चार लोगों पर हमला किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो घायलों में वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल हैं। जब इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम मृतक बॉडी लेने जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने फिर हमला किया जिससे वनकर्मी घायल हो गए जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं पत्रकारों पर भी हमले की खबर है। घटना गांव से लगी पहाड़ी 500 मीटर ऊपर हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक शंकरलाल दर्रो और सुकलाल दर्रो रिश्ते में पिता पुत्र थे। डोगरकट्टा के चार ग्रामीण लकड़ी के लिए जंगल जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। भालू इतना भयानक था कि दो लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और दोनों की मौत हो गई, वहीं दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। भालू के आतंक को देखते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।

See also  1.25 लाख हितग्राहियों के सामने ‘ई-केवाईसी’ की चुनौती, अगले महीने से बंद हो सकता है राशन मिलना

Related Articles

Leave a Reply