देश

प्रसिद्ध मंदिर के पास लॉज में चल रहा था देह व्यापार का धंधा…लॉज संचालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

 कल्याण/ महाराष्ट्र

एक धार्मिक स्थल के पास लॉज में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडोफोड़ पुलिस ने किया है. यह कार्रवाई पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल ने अंजाम दी. मौके से चार युवतियो को छुड़ाया गया. जबकि लॉज के मैनेजर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: देशी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक डोंबिवली के पूर्व में सांगर्ली चौक पर बालाजी दर्शन भवन है. इसी इमारत में होटल विराज साईराज लॉजिंग और बोर्डिंग है. लॉज में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद सोमवार की रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल ने लॉज में छापा मारा. जहां चार युवतियां देह व्यापार करती मिलीं. एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: ऑफलाईन कक्षाओं के पर्यवेक्षण और मानिटरिंग के लिए 5 हजार से अधिक स्कूलों तक सीधे पहुॅचेंगे 600 अधिकारी

प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के आसपास यह गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस के मुताबिक साईराज उर्फ ​​विराज लॉजिंग बोर्डिंग में कई दिनों से देह व्यापार किया जा रहा था. पुलिस ने पहले फर्जी ग्राहक लॉज में भेजा और सूचना की पुष्टि की. इसके बाद छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने चार युवतियों को लॉजिंग-बोर्डिंग के मैनेजर, कैशियर, दो वेटर और दो दलालों के चंगुल से छुड़ाया.

इसे भी पढ़ें- क्राइम पेट्रोल से सीखा तरीका: पत‍ि की हत्या करवाकर कुएं में शव डालकर लगा द‍िया पौधा

मुक्त कराई गई युवतियों को रिहा कर महिला सुधार केंद्र भेजा गया है. तिलकनगर थाने में लॉज के मैनेजर, एक कैशियर, दो वेटर और एक युवा सप्लायर समेत दो दलालों के खिलाफ अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम, 1956 की धारा 376 (2), 370 (3), 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जांजगीर-चापा: शासकीय भूमि पर अतिक्रमण…चैनमेन निलंबित

Related Articles

Leave a Reply