छत्तीसगढ़रायपुर

ट्रक ने 6 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर मौत, शव लेकर बिलखती रही मां

रायपुर। तिल्दा नेवरा से लगे ग्राम बिलाड़ी में बुधवार की शाम 6 बजे के आस पास तेज रफ़्तार ट्रक ने 6 साल के मासूम को कुचल दिया, बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर बच्चे को लेकर माँ बिलखती रही। गांव वालो ने चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खाली करवाया।

जानकारी के अनुसार ग्राम बिलाड़ी निवासी मयंक यदु उम्र 6 वर्ष सड़क पार कर रहा था, तभी तिल्दा की ओर से तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और फरार हो गया। लोगो ने उसका पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच कर स्थिति नियंत्रण करने का प्रयास करते रहे और शव को अस्पताल पहुंचाकर मामला शांत करवाया।

See also  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए विशेष अभियान: नवंबर महीने में अब पेंशनर किसी भी बैंक में जमा कर सकेंगे DLC

Related Articles

Leave a Reply