छत्तीसगढ़
शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी, लेखापाल व शिक्षक निलंबित
अनुकंपा नियुक्ति के लिए 35 हजार में की मांग
बालोद
अनुकंपा नियुक्ति के लिए 35 हजार रिश्वत की माँग करने की शिकायत पर हुई जाँच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए जाने पर राज्य सरकार ने बालोद के जिला शिक्षा अधिकारी, लेखापाल और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुणा बेलचंदन की अनुकंपा नियुक्ति सहायक ग्रेड तीन पर होनी है, इस अनुकंपा नियुक्ति के एवं में जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर, लेखापाल महेंद्र चंद्राकर और माध्यमिक शाला भरदा (लो) में पदस्थ शिक्षक जितेंद्र देशमुख पर आरोप है कि उन्होंने महिला से 35 हजार रुपए रिश्वत ली। इस की शिकायत होने पर जाँच की गई, प्रारंभिक जाँच में तीनों प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद डीईओ समेत तीनों को निलंबित कर दिया गया है।