जांजगीर चाम्पा – जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , जुआ खेलते 08 जुआरी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा : क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर जिला पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 18 मार्च बुधवार को मुखबिर सूचना मिली कि चाम्पा थाना क्षेत्र के सिन्धी कॉलोनी के पीछे कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
इस सूचना पर निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में थाना चांपा टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 08 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 पत्ती तास, नगद रकम 57,190/ रूपये जप्त कर सभी के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम
01. चंद्रकांत देवांगन पिता बद्री प्रसाद देवांगन निवासी रानी रोड चांपा।
02. योगेश यादव पिता प्रकाश यादव निवासी बरपाली चौक चाम्पा।
03. रवि नागरची पिता मन्नूलाल निवासी कोरवा पारा चांपा।
04. अमित शर्मा पिता कृष्ण कुमार निवासी कवर पारा चांपा।
05. यश उर्फ योगेश वासवानी पिता नरेश वासवानी निवासी सिंधी कॉलोनी चांपा।
06. धनराज श्रीवास पिता मदन लाल निवासी शंकर नगर चांपा।
07. रवि यादव पिता अजय यादव निवासी यादव पारा चांपा।
08. रोहित सोनी पिता रामकुमार सोनी निवासी शंकर नगर चाम्पा शामिल है।