
बिलासपुर : जिले में हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने को लेकर विवाद हो गया। ऑटो चालक इशाक खान ने पुजारी को धमकी दी है। इशाक खान ने कहा कि स्पीकर का वाल्यूम कम करके बजाओ। ज्यादा भगवागिरी और भगवानगिरी मत दिखाओ।
गाली-गलौज करने और धमकी देने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, कोनी स्थित ITI गेट के पास हनुमान मंदिर है। जहां पुजारी मंदिर की देखरेख करता है। वह सुबह-शाम पूजा अर्चना भी करता है। लोगों ने मंदिर में लाउडस्पीकर भी लगवाया है, जिससे आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहता है।
सोमवार की सुबह ऑटो चालक इशाक खान मंदिर में हनुमान चालीसा और भक्ति संगीत चलाने का विरोध किया। पुजारी से कहा कि स्पीकर का वाल्यूम कम करके बजा। सुबह से नींद खराब होती है। कई बार मना कर चुका हूं। अवैध निर्माण कर मंदिर बनाए हो। ज्यादा श्रीराम वाले हो तो अयोध्या जाओ।
हिंदूवादी संगठनों ने थाने का किया घेराव
ऑटो चालक का धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले विद्रोही ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने उन्हें समझाइश देकर शांत कराया। साथ ही उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। टीआई देवांगन ने बताया कि पुजारी ने मामले की शिकायत की है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।