छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर में शक्ति प्रदर्शन कर भाजपा पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी ने भरा नामांकन पत्र,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल हुए शामिल

जांजगीर-चांपा। जांजगीर नगर पालिका के 25 वार्डो और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशीयो का नामांकन पत्र जमा करने का शिलशिला चल रहा है। भाजपा ने नैला से लेकर कचहरी चौक तक रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया गया। कचहरी चौक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कार्यकताओं में जोश भरा,चुनाव जीतने का दावा किया। नगर पालिका जांजगीर में सभी वार्डो के प्रत्याशियों और अध्यक्ष प्रत्याशी को जीत दिलाना है। नगर का विकास करना है,जिसके बाद सभी ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की ।