छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : SDM ने किया CHC का निरीक्षण , डाक्टर और मेडिकल आफिसर अनुपस्थित, कल हुई मौत के परिपेक्ष्य में एसडीएम पहुंचे हॉस्पीटल

जांजगीर-चांपा। अकलतरा के युवा की मौत से आक्रोश में आये लोगों ने एसडीएम से मौखिक शिकायत की है साथ ही नगर के सभी अखबारों ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया है जिसके कारण आज अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे और हास्पीटल की व्यवस्था का जायजा लिया है बताया जा रहा है कि जब वे हास्पीटल पहुंचे उस समय डाक्टर ललिता टोप्पो और मेडिकल आफिसर डाली साहू अनुपस्थित पाए गए हैं जिस पर एसडीएम अकलतरा ने कार्यवाहक करने की बात कही है बताया जा रहा है कि कल एक छोटी सी दूर्घटना में नगर के युवा निखिल सिंह की मौत हो गई है बताया जाता है कि युवा के हास्पीटल पहुंचने के 25 मिनट बाद ड्युटी में लगे डाक्टर अपने क्लीनिक से आनन फानन में हास्पीटल पहुंचकर युवक की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। हास्पीटल प्रबंधन द्वारा की गई लापरवाही से मृतक के परिजनों में अत्यंत रोष व्याप्त था साथ ही अख़बारो ने भी हास्पीटल प्रबंधन की आये दिन की लापरवाही और हो रही मौतों पर सीएचसी की खिंचाई की है जिससे एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा निरीक्षण में पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया है । इतनी बड़ी लापरवाही और अखबारों पर छाने के बावजूद आज डाक्टर ललिता टोप्पो और मेडिकल आफिसर डाली साहू अनुपस्थित पाए गए जिसपर एसडीएम अकलतरा ने कार्यवाही करने की बात कही है।

कल हुई घटना के मद्देनजर निरीक्षण किया गया जिसमें डाक्टर ललिता टोप्पो और मेडिकल आफिसर डाली साहू अनुपस्थित पाए गए हैं। दोनों के कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply